रविवार, 18 जून 2017

आज, या किसी भी रविवार को किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय - :

आज, या किसी भी रविवार को किये जाने वाले कुछ विशेष उपाय - :
1. अगर परिवार में कलह रहता हो, विशेष तौर पर पिता-पुत्र में :
किसी भी रविवार से शुरू करके / हर रविवार, अथवा (किसी भी वार का ध्यान किये बिना, लगातार) 21 बार शिव जी और सूर्य देव का (दिन में) ध्यान और पूजन करें.
2. पिता पुत्र के झगडे को समाप्त करने के लिए शनिवार को सूर्य को जल देना बहुत लाभकारी है.
3. रविवार के दिन अगर कुछ विशेष उपाय किए जाऐं, तो घर में सुख-शांति बनी रहती है। इन उपायों को करने से घर से नकारात्मकता का नाश होता है और सकारात्मकता से शुभ प्रभाव आता है। ये उपाय कठिन नहीं है, इन्हें आप आसानी से कर सकते हैं। अगर प्रत्येक रविवार को ये उपाय किए जाऐं तो लक्ष्मी
उस घर पर कृपा-दृष्टि बनाए रखती है :
- घर के हर कोने में कपूर का धुआं करें। इससे घर में व्याप्त बुरी शक्तियों का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
- पानी में नमक मिलाकर पूरे घर में इसका छिड़काव करें। नमक हवा में मौजुद नकारात्मक शक्ति को सोख लेता है और घर में सकारात्मक वातावरण का संचार करता है। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
- जब किसी काम से निवृत्त होकर शाम को घर वापस आएं तो कुछ न कुछ खाने की वस्तु अवश्य लेकर आएं। इससे घर में देवी अन्नपूर्णा सहित महालक्ष्मी का वास बना रहता है।
नोट :
1.अगर तीनों न कर पाएं, तो कोई भी एक-दो करने से भी लाभ होगा.
2.अगर लगातार न कर सकें, केवल कभी-कभार, या एकबार करने से भी कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा.
3. अगर इनमें से कोई भी उपाय किसी और वार को करेंगे, तब भी लाभ ही है. हाँ, रविवार को विशेष लाभ होता है.
4. इन उपायों को घर का मुखिया करे तो बेहतर है. अगर सभी करें, तो अति - उत्तम. अगर कोई एक सदस्य करे, तो भी लाभ मिलेगा.

1 टिप्पणी: