मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

शनि ग्रह

 शनि ग्रह अंधकार निराशा आलस्य आदि का कारक है आप जानते हैं कि सौरमंडल में सूर्य से सबसे दूर स्थित गृह शनि है

सूर्य के प्रकाश से विटामिन डी का निर्माण होता है इसलिए सूर्य का प्रकाश शारीरिक और मानसिक ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी माना गया

अब जो ग्रह सूर्य से इतनी दूर है कि वहां सूर्य का  प्रकाश पहुंचने भी महीने लग जाते है तो स्वभाविक रूप से वह अंधकार का कारक होगा ही 

ओर आप लगातार अंधेरी ओर सूर्य के प्रकाश से रहित जगहों पर रह कर  देख लीजिये  आपके अंदर विटामिन डी की कमी न हो जाये तो बता देना आत्मविस्वास की कमी न हो जाये तो कह देना


 बस इसीलिए शनि को अंधकार निराशा इत्यादि चीजों का कारक माना गया है

इसलिए नहीं कि सूर्य ने शनि को लात मारकर भगा दिया और शनि उससे नाराज हो गया इसलिए उसने सूर्य के ऑपोजिट चीजें अंधकार इत्यादि अपना ली

अब देखिए आपके वैज्ञानिकों ने तो यह बात आज पता लगाई है कि सौरमंडल में सूर्य से सबसे दूर ग्रह शनि है लेकिन हमारे एस्ट्रोलॉजी में हमारे ऋषि यों ने हमारे मनीषियों ने यह बात बहुत पहले से पता लगा ली थी और उसी हिसाब से उन्होंने शनि के कारक तत्व डिसाइड किए


 अब प्रश्न यह उठता है कि कर्म कारक भी तो शनि ही है

      जब सूर्य से  दूर रहना ही शनि का स्वभाव है तो बिना प्रकाश के कर्म कैसे संभव है

 हां सही बात है सूर्य के बिना जब जीवन ही संभव नहीं तो कर्म कैसे संभव है

लेकिन ध्यान दीजिए सूर्य यानी चमक सूर्य यानी प्रतिष्ठा अर्थात लोगों के बीच चमकदार होने की पावर


लेकिन जब तक आप लोगों के बीच ही लगे रहेंगे तब तक कर्म कहां कर पाएंगे कर्म करने के लिए तो आपको एकांत ही चाहिए होगा तभी कर्म की गति बढ़ पाएगी कर्म करने के लिए तो आपको अपने विचारों को एकत्रित करके सिर्फ उसी कर्म में केंद्रित होकर अपने अंदर उतरना होगा


लेकिन यह कब होगा जब शनि उच्च होगा,

 और शनि उच्च उसी जगह पर होता है जहां सूर्य नीच हो जाता है यानी तुला राशि में

अर्थात आपको अपने कर्मों को धार देने के लिए कर्म में ऊपर उठने के लिए कर्म योगी बनने के लिए कुछ समय के लिए तो सूर्य यानी चमक से और प्रतिष्ठा से दूरी बनानी ही पड़ेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें