- धन-संपत्ति के लिएैं बड़े ही सरल और सहज उपाय
*दाईं कलाई पर पंडितजी से लाल मौली बंधवा लें। और बंधवाते समय गणेश जी का ध्यान करें।
*चांदी की चेन गले में पहनें। या चांदी का कोई भी आभूषण अपने शरीर से स्पर्श करता हुआ पहनें। अंगूठी, ब्रेसलेट आदि। स्त्रियों के लिए यह सूची और लंबी हो सकती है टॉप्स से लेकर पायल तक।
*सुबह जब उठें, सबसे पहले जरा सा शहद खाएं। इसे नियम बना लें।
*भगवान हनुमानजी का पूजन करें, मंगलवार को उनका व्रत रखें।
*सूर्यास्त के बाद मीठा प्रसाद बांटें।
*8 किलो साबुत उड़द केवल एक बार किसी बहते पानी में बहा दें और श्रद्धापूर्वक धन-संपत्ति प्राप्ति की प्रार्थना करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें