शुभकामनाएं ( भाग 2 ) मित्रो आज से हिंदू नववर्ष आरंभ हो रहा है तो इस अवसर पर क्यों न भारतीय कालगणना को और बेहतर ढंग से समझा जाये ।
अब बताएं कि एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं। उनका क्रम कैसे तय हुआ कि रविवार के बाद सोमवार फिर मंगलवार ही आयेगा?
आकाश में 7 ग्रहों की स्थिति कक्षानुसार क्रमश: एक दूसरे के नीचे मानी गई है। जो है :-
शनि की कक्षा सबसे उपर है, फिर गुरु की, फिर गुरु के नीचे मंगल, उसके नीचे सूर्य, सूर्य के नीचे शुक्र, शुक्र के नीचे बुध था सबसे नीचे चन्द्र की कक्षा है।
एक दिन-रात में 24 होराएँ होतीं हैं। यानि हर होरा एक घण्टे के तुल्य होता है। प्रत्येक होरा का स्वामी नीचे की कक्षा की क्रम में एक-एक ग्रह होता है।
सूर्य से जीवन हैं, इसलिए उनसे शुरू करते हैं।
पहली होरा का स्वामी सूर्य हैं, इसलिए सप्ताह का पहला दिन रविवार होता है। फिर दूसरे होरा के स्वामी बनते हैं शुक्र और इस तरह एक दिन यानि सप्ताह के पहले दिन के 24 घण्टों के स्वामी इस तरह बनते हैं:-
पहला घण्टा :- सूर्य
दूसरा घण्टा :- शुक्र
तीसरा घण्टा :- बुध
चौथा घण्टा :- चंद्र
पाँचवा घण्टा :- शनि
छठा घण्टा :- गुरु
सातवां घण्टा :- मंगल
आठवां घण्टा :- सूर्य
नौंवा घण्टा :- शुक्र
दसवां घण्टा :- बुध
ग्यारहवां घण्टा :- चंद्र
बारहवां घण्टा :- शनि
तेरहवां घण्टा :- गुरु
चौदहवां घण्टा :- मंगल
पन्द्रहवां घण्टा :- सूर्य
सोलहवां घण्टा :- शुक्र
सत्रहवाँ घण्टा :- बुध
अठारहवां घण्टा :- चंद्र
उन्नीसवां घण्टा :- शनि
बीसवाँ घण्टा :- गुरु
इक्कीसवां घण्टा :- मंगल
बाईसवां घण्टा :- सूर्य
तेइसवां घण्टा :- शुक्र
चौबीसवां घण्टा :- बुध
---------------------------------
इसी तरह आगे सप्ताह के दिनों का क्रम निर्धारित होता है।
, चैत्र कृष्ण चतुर्दशी, वसंत ऋतु, शक सम्वत-1942, कलि संवत-5122, विक्रम संवत-2077 तदनुसार आंग्ल तिथि 11 अप्रैल, 2021 दिन-रविवार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें