गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

मनोकामना पूर्ति उपाय


गुरुवार के दिन एक हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लेकर किसी भी पीपल के पेड़ के बांध आये उस पर खुशबू दर इतर छिड़क आये वहां पर ये बोल आये की है वरक्षराज में इस हल्दी की गांठ को 7 दिन के लिए आपको सौपकर जा रहा हु आप अपनी कृपा दृष्टि इस पर बनाये में इसको आज से 7 दिन बाद लेकर जाऊंगा प्रत्येक दिन गाठ के पास जाए इत्तर छिड़ककर ये ही बात बोले जैसे जैसे दिन कम हो वैसे वैसे बोलते जाए जैसे दूसरे दिन बोले कि आज से 6 दिन बाद ले जाऊंगा तीसरे दिन बोले कि आज से 5 दिन बाद ले जाऊंगा जाना रोजाना एक समय पर ही है
जब अगला बुधवार आये तो इतर छिड़ककर बोले कि में कल इसको लेकर जाऊंगा है हल्दी की गाठ आप तैयार रहे दूसरे दिन लाने से पहले एक लोटा पानी का डालकर एक दूध से बनी मिठाई वहां रखकर आये फिर हल्दी की गाठ को ले आये अपना जो भी कार्य हो उस हल्दी की गाठ की स्याही बनाकर कागज पर लिखे उस कागज को पीपल के पेड़ के पास पत्थर से दबाकर रख आएं अनुभूत प्रयोग है आपका उचित कार्य अवश्य होगा
जय महाकाल
जय श्रीराम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें