रविवार, 23 अगस्त 2015

ग्रह बाधा निवारण स्नान विधि दे

ऊँ नमो आदेश गुरु जी को आदेश मैं आपका दोस्त पंडित नरेश नाथ आपको आज विचित्र ग्रह बाधा निवारण स्नान विधि दे रहा हूँ जिस का चमत्कार आप संवय देख सकते हैं ग्रह से बचने के लिए हम तंत्र मंत्र य॔त्र का सहारा लेते है और खर्च भी बहुत आता हैं पर इस विधि से आप आसानी से सुखी जीवन जी सकते हैं 
आपको एक मिट्टी की हांडी ढक्कन के साथ लेनी हैं उसमें 
1 केवल एक मुट्ठी चावल
2 केवल एक मुट्ठी सरसों 
3 एक ही मुट्ठी नगर मोथा
4 एक ही मुट्ठी सुखा आंवला
5 (21) दूर्वा घास के पीस
6(21) तुलसी के पत्ते
7 [21]बील के पत्ते
8 [2] पीस सबूत हल्दी
इन सबको हांडी मे डाल पानी भरे और रोज सुबह नहाने के पानी में एक कटोरी जल नहाने के पानी में मिला ले और एक कटोरी जल फीर से हांडी में डाल दे ऐसा 40 दिन करें यदि इस से दुर्गंध आए तो इससे पौधे की जड में डाल कर नयी सामग्री भर दे 40 दिन में आपको सुखद अनुभव होगा आपकी जो समस्या अब तक दूर नही हुई वह अब दूर होगी 

2 टिप्‍पणियां:

  1. जय महाकाली श्रीमान आप मेरे पोस्ट आपने website में बिना अनुमति के डाल रहे हैं 09317666790

    जवाब देंहटाएं
  2. मै पंडित नरेश नाथ आपको सूचित करता हूँ अगर आप बिना अनुमति के मेरे पोस्ट चोरी करते रहे तो आपने नुकसान के करण संवय आप होंगे 09317666790

    जवाब देंहटाएं