"""""" टोटके ""'"'''
1 :- सुबह उठकर सबसे पहले घर की मालकिन अगर एक लोटा
पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के
आने का रास्ता खुल जाता है।
पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के
आने का रास्ता खुल जाता है।
2 :- अगर आप चाहते हैं कि घर में सुख-शांति बनी रहे तो हर
एक अमावस के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार
सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिंटा देकर 5
अगरबत्ती जलाइए।
एक अमावस के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके (बेकार
सामान घर में न रखें) कच्ची लस्सी का छिंटा देकर 5
अगरबत्ती जलाइए।
3:- महीने में 2 बार किसी भी दिन घर में उपला जलाकर लोबान
व गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा
बीमारी दूर होती है।
व गूगल की धूनी देने से घर में ऊपरी हवा का बचाव रहता है तथा
बीमारी दूर होती है।
4 :- आपके घर में अगर अग्नि कोण में पानी की टंकी रखी हो
तो घर में कर्ज व बीमारी कभी समाप्त नहीं होती है। इससे बचने
के लिए इस कोने में एक लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता
रहे।
तो घर में कर्ज व बीमारी कभी समाप्त नहीं होती है। इससे बचने
के लिए इस कोने में एक लाल बल्ब जला दें, जो हर वक्त जलता
रहे।
5 :- घर में पैसा रखने वाली अलमारी का मुंह उत्तर की तरफ
रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बढ़ती है।
रखें, ऐसा करने से घर में लक्ष्मी बढ़ती है।
6 :- किसी रोज संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के
किसी बर्तन में भरकर बाएं हाथ से नजर लगे बच्चे के सर से
सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला
दें, नजर दोष दूर हो जाएगा।
किसी बर्तन में भरकर बाएं हाथ से नजर लगे बच्चे के सर से
सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला
दें, नजर दोष दूर हो जाएगा।
7 :- घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले
विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं,
कार्य जरूर बनेगा।................
विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं,
कार्य जरूर बनेगा।................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें