रविवार, 22 मार्च 2015

घर से निकलते समय

घर से निकलते समय
🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃
घर से किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले 'श्री गणेशाय नम:' बोलें फिर विपरीत दिशा में 4 पग जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर व थोड़ा-सा पानी पीकर ही जाए, तो कार्य में सफलता मिलेगी। इसके अलावा घर की देहली के बाहर कुछ काली मिर्ची के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलटकर न देंखे। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।
****** जय श्री राम *******************
ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र बाेलकर जल दे

1 टिप्पणी: