यदि तीसरे घर में सूर्य के साथ बुध हैं और साथ में यदि शुक्र भी उत्तम हो तो उसे कुंडली में कैसे भी राहु का फल हमेसा शुभ ही मिलता है। ऐसा वयक्ति अपने प्रेम संबंधों में हमेसा वफादार ही रहता है और इसका उसे हमेशा शुभ फल ही मिलता है। तीसरे घर में सूर्य बुध के साथ यदि शनि तीसरे , चौथे या पांचवे हो जाए तो ऐसे वयक्ति को निःसंदेह ज्योतिष विद्या का शौक होगा और यदि वो इसका अध्यन करना चाहे तो उसका शुभ फल ही मिलेगा और अपनी जीविका का साधन बना सकता है। यदि यहाँ तीसरे घर में सूर्य बुध शनि तीनों हो तो सूर्य शनि का झगड़ा नहीं रहता।
.
यदि तीसरे घर में सूर्य बुध होने पे जातक गंदा आशिक हो तो राहु और शुक्र दोनों का बुरा प्रभाव उसे बर्बाद कर देगा और ऐसा वयक्ति अपने जीवन में बर्बाद होगा और आत्महत्या कर सकता हैं। बुध की आयु १७ या ३४ साल उम्र में उसे आर्थिक नुक्सान होने की पूरी संभावना होती है।
.
यदि तीसरे घर में सूर्य बुध होने पे जातक गंदा आशिक हो तो राहु और शुक्र दोनों का बुरा प्रभाव उसे बर्बाद कर देगा और ऐसा वयक्ति अपने जीवन में बर्बाद होगा और आत्महत्या कर सकता हैं। बुध की आयु १७ या ३४ साल उम्र में उसे आर्थिक नुक्सान होने की पूरी संभावना होती है।
Thanka for sharing this blog
जवाब देंहटाएं