रविवार, 15 मार्च 2015

यदि तीसरे घर में सूर्य के साथ बुध हैं और साथ में यदि शुक्र

यदि तीसरे घर में सूर्य के साथ बुध हैं और साथ में यदि शुक्र भी उत्तम हो तो उसे कुंडली में कैसे भी राहु का फल हमेसा शुभ ही मिलता है। ऐसा वयक्ति अपने प्रेम संबंधों में हमेसा वफादार ही रहता है और इसका उसे हमेशा शुभ फल ही मिलता है। तीसरे घर में सूर्य बुध के साथ यदि शनि तीसरे , चौथे या पांचवे हो जाए तो ऐसे वयक्ति को निःसंदेह ज्योतिष विद्या का शौक होगा और यदि वो इसका अध्यन करना चाहे तो उसका शुभ फल ही मिलेगा और अपनी जीविका का साधन बना सकता है। यदि यहाँ तीसरे घर में सूर्य बुध शनि तीनों हो तो सूर्य शनि का झगड़ा नहीं रहता।
.
यदि तीसरे घर में सूर्य बुध होने पे जातक गंदा आशिक हो तो राहु और शुक्र दोनों का बुरा प्रभाव उसे बर्बाद कर देगा और ऐसा वयक्ति अपने जीवन में बर्बाद होगा और आत्महत्या कर सकता हैं। बुध की आयु १७ या ३४ साल उम्र में उसे आर्थिक नुक्सान होने की पूरी संभावना होती है।
Like · 

1 टिप्पणी: