अंचल संपत्ति बढाने हेतु:---------------
* शुक्रवार काे गरीबाे मे भाेजन बाटे।
* रविवार काे गाय काे गुङ खिलाए।
यह उपाय काे नियमीत करे ताे अत्यधिक लाभ हाेगा।
***** जय श्री राम***
* शुक्रवार काे गरीबाे मे भाेजन बाटे।
* रविवार काे गाय काे गुङ खिलाए।
यह उपाय काे नियमीत करे ताे अत्यधिक लाभ हाेगा।
***** जय श्री राम***
यदि चन्द्र के साथ तीसरे घर में शनि हो तो इन दोनों की युति बहुत जमीन जायदाद देती है। किन्तु यहाँ पे शनि किसी भी तरह से ख़राब हो रहा हो और केतु भी मंदा हो तो इसे चोरी का घर माना जाता है। घर में पैसे रखने की जगह तो होगी मगर हमेशा खाली होगी। कई बार चोरी भी हो सकती है। ऐसी हालत में बुध का उपाय करना यानी की लाल रंग की फिटकरी जमीन में दबाना इसके बुरे असर को दूर करेगा।
हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम चुटकी में पूरे हो जाते हैं। कहा जाता हैं कि हनुमान जी कलयुग में भी विद्यमान है। श्रीराम कथा और सुंदर कांड के पाठ में भक्त हनुमान जी की उपस्थित हमेशा महसूस करते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो सारे काम बन गए। इनको महावीर, रूद्रवतार, पवन पुत्र, अंजनी पुत्र आदि नामों से जाना जाता हैं। सर्वशक्तिमान श्रीराम भक्त हनुमान हमेशा अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं। इनकी पूजा से काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य, नकारात्मक ऊर्जा, अध्ययन और डर संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है। पढिए कुछ आसान टोटके
1. यदि शनि कोई समस्या खड़ी करते हैं और सभी पूजा-पाठ के बाद कोई समाधान नहीं निकलता को शनिवार को हनुमान को चोला चढ़ाए। इसके साथ ही सिंदूर और चमेली का तेल चढ़कार हनुमान चालीसा या हनुमान जी के अन्य मंत्रों का जाप करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद काले चने और गुड़ के साथ नारियल चढ़ाने के बाद शनि बाधा से बचने के लिए हनुमान के 108 नामों का स्मरण करें। निश्चय आपकी लाईफ में अच्छे बदलाव आएंगे।
2. अगर मंगल ग्रह आपके जीवन में स्वास्थ्य समस्या खड़ी करता हैं और आप इस समस्या से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो मंगलवार को हनुमान जी को चोला के साथ चमेली का तेल, सिंदूर और चने के साथ सूरजमूखी के फूल चढ़ाएं। इसके बाद में 9 पीपल की पत्तियां लेकर चंदन की लकड़ी से उन पर श्रीराम लिखकर हनुमान का चढाएं और बाद में हनुमान के 108 चक्कर लगाकर प्रार्थना करें। आपके बिगड़ सारे काम चुटकी में बन जाएंगे।
3. अगर डर आपका पीछा नहीं छोड़ रहा और आप तनाव में तो 7 दिन हनुमान जी की विशेष पूजा करें। हनुमान अष्टक और हनुमान चालीसा प्रतिदिन 100 बार पढ़े। यह हनुमान जी का सिद्ध कवच जो निश्चित ही फायदेमंद होता है।
4. अगर भगवान को पूरी तरह खुश करना चाहते हैं तो अपनी ऊंचाई के अनुसार नाल को गांठ बांधकर नारियल पर लपेटकर उस पर केसर या सिंदूर से स्वातिक बनाकर हनुमान चालीसा पढ़कर हनुमान जी को चढाएं।
5. अगर आपको ग्रहों की समस्या सता रही हैं तो काला चना और गुड़ लेकर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में प्रसाद बांटे और हनुमान चालीसा का जाप करें। -
hello pandit JI, Name- Anjali sharma DOB-02/05/1986 time-4:21 place-Ambala
जवाब देंहटाएंme bhot garib hu mare pass laxshmi kase aayegi upaye bato